Friday, December 19

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में होमगार्ड का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

इंदौर, 07 दिसम्बर 2025:
निष्काम सेवा को समर्पित होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा 6 दिसंबर 2025 को राज्यभर में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इसी क्रम में इंदौर कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जिसका मुख्य आतिथ्य नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया।

This slideshow requires JavaScript.

समारोह में प्लाटून कमांडर श्री अविनाश दिनकर के नेतृत्व में हथियारों से सुसज्जित प्लाटून, सिविल डिफेंस और यातायात प्लाटून ने भव्य परेड में उम्दा प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली। इसके बाद जिला कमांडेंट श्री सुमत जैन ने गृहमंत्री, भारत सरकार का संदेश प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का उद्बोधन, पुरस्कार वितरण, सिविल डिफेंस द्वारा आत्मरक्षा नाटिका, एसडीआरएफ होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस द्वारा आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूद गतिविधियों जैसे कबड्डी, रस्सा कसी, चेयर रेस आदि का आयोजन किया गया। संध्या समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जवान और उनके परिवार बढ़-चढ़कर सहभागी हुए।

Leave a Reply