Friday, December 19

सांसद खेल महोत्सव 2025: ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर के छात्रों ने दिखाया कमाल

उज्जैन: सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर, उज्जैन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

This slideshow requires JavaScript.

विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 07 नवंबर 2025 को महाानंदा नगर एरिना ग्राउंड पर आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एथलेटिक्स (दौड़) की विभिन्न स्पर्धाओं में उन्होंने 23 मेडल अपने नाम किए। वहीं, कबड्डी में बालिकाओं की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। चयनित विद्यार्थी आगामी 24 एवं 25 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा सहित शिक्षकगण वीरेंद्र सुमन, अभिराज सिंह सिसोदिया, रंजीत परमार, अनुज सिसोदिया, नेहा मालवीय, अंतर सिंह, मनोज पांडे, विजेंद्र सिंह चौहान और जीवन चौहान ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

इसके पहले, 29 नवंबर 2025 को पोदार इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भी ज्ञानोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 मेडल जीते थे। इस चरण में कबड्डी की बालिका टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद 07 दिसंबर 2025 को विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने अपनी सफलता की सीढ़ी को और ऊँचा किया।

विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply