Friday, December 19

पटियाला की बहुरानी ने अंबानी बहू को दी टक्कर, हूबहू राधिका मर्चेंट जैसा लहंगा पहनकर लूटी महफिल

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: अंबानी खानदान की बहू के स्टाइल का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन इस बार पटियाला की बहुरानी गुनीत ग्रेवाल ने हूबहू अनंत अंबानी की पत्नी जैसे लहंगे पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा की पत्नी और पेशे से वकील गुनीत ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की तस्वीरें शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

गुनीत का लहंगा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया था। लहंगे का रानी पिंक और नारंगी ब्लाउज का संयोजन और बनारसी ब्रोकेड फैब्रिक इसे खास बनाता है। ब्लाउज विंटेज स्टाइल की कोटी थी, जिसमें वी नेकलाइन, छोटी स्लीव्स और गोल्डन धागे की कढ़ाई थी। लहंगे की बॉर्डर पर दुर्गा मां के श्लोक की बारीक कढ़ाई इसे और भी रॉयल लुक देती है।

गुनीत ने अपने लुक को पूरी तरह से गहनों से कंप्लीट किया। गले में चोकर डिजाइन का हार, मांग में बड़ा टीका और कानों में हैवी झुमके ने लुक की शान बढ़ाई। दुपट्टे को उन्होंने एक कंधे पर कैरी किया और दूसरे हाथ में पकड़ रखा था, जिससे लहंगे का लुक बिल्कुल रॉयल और एलिगेंट नजर आ रहा था।

सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ हुई। लोग उनके लुक को ‘गार्जियस’, ‘स्टनिंग’ और ‘परफेक्ट’ कहकर बयां कर रहे थे।

बता दें कि गुनीत का यह पहला लुक नहीं है जिसने महफिल लूटी हो। वह हमेशा ही अपने स्टाइल और फैशन सेंस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं।

Leave a Reply