यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, 14 यात्री गंभीर घायल; क्षमता से अधिक सवारियों के कारण हादसा
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि बस एक्सप्रेसवे से नीचे नहीं गिरी, वरना जनहानि अधिक हो सकती थी।
ओवरलोडिंग बना हादसे की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षा टीम ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पता...









