मुजफ्फरनगर में बड़ा खुलासा: फर्जी जमानत पर बाहर आया कुख्यात गैंगस्टर ‘चीता’, 17 साल पहले मर चुका था एक जमानती
मुजफ्फरनगर: जिले में फर्जी जमानतियों का ऐसा संगठित नेटवर्क सामने आया है, जिसने पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया कुख्यात अपराधी नीरज बाबा उर्फ चीता फर्जी दस्तावेजों के सहारे जेल से रिहा होकर फरार हो गया, जबकि उसके जमानतदारों में एक 17 साल पहले ही मर चुका था।
खतौली पुलिस ने वर्ष 2022 में मेरठ जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव अट्टा चिंदौड़ी निवासी नीरज बाबा उर्फ चीता को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया था। कुछ समय बाद अदालत में मेरठ के हस्तिनापुर निवासी दो भाइयों—प्रताप सिंह और बिलख सिंह—को जमानतदार बताते हुए उसकी जमानत मंजूर कर ली गई और जेल प्रशासन ने आदेश मिलते ही उसे रिहा कर दिया।
मात्र ट्रायल शुरू होते ही आरोपी चीता अदालत में पेश नहीं हुआ। जमानतदारों के भी नदारद रहने पर अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए सत्यापन के आदे...









