संविधान का अनादर बाबा साहेब का अपमान, लोकतंत्र के मूल्यों की आत्मा… सीएम योगी का बड़ा बयान
लखनऊ, 26 नवंबर।संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान के सम्मान और नागरिक कर्तव्यों पर जोर देते हुए कहा कि “भारत के संविधान का अपमान करना बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है।” उन्होंने कहा कि संविधान केवल अधिकारों का दस्तावेज नहीं, बल्कि कर्तव्यों का पवित्र संकल्प भी है।
संविधान की महत्ता पर जोर
सीएम योगी ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे समावेशी संविधान है, जिसने लागू होने के पहले ही दिन हर वयस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नागरिक चाहे किसी भी जाति, क्षेत्र, धर्म या पूजा पद्धति से जुड़ा हो, उसे वोट के अधिकार का समान अवसर प्राप्त है।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों को स्मरण कराया कि जब कोई व्यक्ति अपने कर्तव्यों को भूलकर केवल अधिक...









