‘2 दिसंबर तक गठबंधन बचाना चाहते हैं’: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में अनबन की अफवाहों के बीच रविंद्र चव्हाण का बड़ा बयान
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर खटास की खबरें सामने आ रही हैं। यह तब हुआ जब शिवसेना विधायक निलेश राणे ने बीजेपी पर वोटरों को रिश्वत देने का आरोप लगाया। इस पर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख रविंद्र चव्हाण ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे 2 दिसंबर तक गठबंधन को बचाना चाहते हैं।
चव्हाण ने कहा, “मैं आरोपों का जवाब बाद में दूँगा, फिलहाल हमारी प्राथमिकता गठबंधन को बनाए रखना है।”
दरअसल, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक निलेश राणे ने दावा किया कि कंकावली और मालवन नगर निकाय चुनावों से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए यह सब दर्ज किया है और पुलिस में FIR दर्ज करने की मांग की है।
चव्हाण ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी खेमे में बेचैनी है और वे बस राजनीतिक खेल में घब...









