‘दारू की बोतल देखते ही आ सकती है उल्टी’: नित्यानंदम श्री ने बताया शराब छोड़ने का देसी तरीकालेखक: सुरेंद्र अग्रवाल
शराब का सेवन एक ऐसी आदत है जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इससे होने वाले जोखिमों में फैटी लिवर, कैंसर, और अन्य गंभीर बीमारियाँ शामिल हैं। शराब की लत को छोड़ने की इच्छा रखने वाले कई लोग यह नहीं जान पाते कि इस समस्या से निपटने के लिए कौन सा तरीका सही रहेगा। इसी संदर्भ में, योगिक वैज्ञानिक और आनंदम आयुर्वेद के संस्थापक नित्यानंदम श्री ने एक देसी उपाय बताया है, जिसे अपनाकर शराब की लत से छुटकारा पाया जा सकता है।
शराब की लत का असर
दुनिया में शराब को लेकर तीन प्रकार के लोग होते हैं:
वो जो शराब को सीमित मात्रा में पीते हैं,
वो जो शराब की लत के शिकार हैं और एक साथ कई पैग पी जाते हैं या बोतल ही खत्म कर देते हैं,
और वो, जिन्हें शराब की बोतल देखते ही उल्टी जैसा अहसास होने लगता है।
क्या किसी को शराब की लत से छुटकारा पाकर तीसरी श्रेणी में ...









