दिल्ली ब्लास्ट की सुई हापुड़ तक, आतंकी टुंडा के रिश्तेदारों के घर पर ATS रेड, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में
गाजियाबाद/हापुड़: दिल्ली में सोमवार रात हुए विस्फोट के बाद मंगलवार को भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहीं। हापुड़ के धौलाना में संदिग्धों से पूछताछ की गई और दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े सुरागों की छानबीन जारी रही। शहर के संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।
टुंडा के रिश्तेदार के यहां छापेमारीहापुड़ पुलिस ने बम बनाने के विशेषज्ञ और कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा के रिश्तेदारों के घर पहुंच कर बयान दर्ज किए। अशोक नगर में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से जानकारियां जुटाई। इस कार्रवाई से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि टुंडा के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, लेकिन फिलहाल कोई आपत्तिजनक सामग्री या गतिविधि सामने नहीं आई है।
सुरक्षा-व्यवस्था कड़ीअडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक प्रियदर्शी ने जिले की सीमाओं पर अ...









