लखनऊ से दिल्ली तक फैला आतंकियों का जाल, राइसिन जैविक हथियार से हजारों लोगों की जान लेने की थी साजिश
लखनऊ/दिल्ली, संवाददाता।दिल्ली धमाके के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच जांच में बड़ा खुलासा हुआ है — आतंकियों का असली निशाना दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ थी। यहां हमला किसी बम या विस्फोटक से नहीं, बल्कि घातक जैविक जहर “राइसिन” (Ricin) के जरिए किया जाना था।
सूत्रों के अनुसार, गुजरात एटीएस (ATS) द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए तीन संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ में यह सनसनीखेज जानकारी दी है। पकड़े गए आतंकियों में दो उत्तर प्रदेश के और एक हैदराबाद का निवासी है। इनकी पहचान डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद (हैदराबाद), मोहम्मद सुहेल सलीम खान (लखीमपुर खीरी) और आज़ाद सुलेमान शेख (शामली) के रूप में हुई है।
🔴 लखनऊ में धार्मिक स्थलों और पर्यटन केंद्रों की रेकी
जांच में खुलासा हुआ कि इन आतंकियों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में विस्तृत रेकी (जासूसी सर्वे) की थी...









