परिवार से नाता तोड़ रही हूं… बिहार चुनावी हार के बाद लालू परिवार में भूचाल, रोहिणी आचार्य ने संजय यादव और रमीज का नाम लिया
पटना, 15 नवम्बर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार ने न सिर्फ पार्टी का मनोबल तोड़ा है, बल्कि इसका सीधा असर लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी देखने को मिल रहा है। चुनाव में महज 25 सीटों पर सिमटने के बाद अब RJD के भीतर की कलह खुलकर सामने आ चुकी है। लालू यादव की छोटी बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए राजनीति और परिवार दोनों से नाता तोड़ने का ऐलान कर सनसनी मचा दी है।
रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान—“परिवार और राजनीति दोनों छोड़ रही हूं”
रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा कि वे राजनीति से दूरी बना रही हैं और परिवार से भी नाता तोड़ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि यह कदम उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज के कहने पर उठाया है। रोहिणी ने यह भी कहा कि वे इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी खुद ...









