नोएडा: मोहाली डबल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, कैब ड्राइवर–गार्ड–मैनेजर बनकर तीन साल तक बदलता रहा पहचान
नोएडा/मोहाली।पत्रकार केजे सिंह और उनकी 90 वर्षीय मां गुरचरण कौर की हत्या के मामले में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी गौरव कुमार को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपनी पहचान बदलता रहा—कभी कैब ड्राइवर, कभी सुरक्षा गार्ड और बाद में सिक्योरिटी मैनेजर बनकर वह शहर में बेरोक-टोक घूमता रहा। इस मामले ने पुलिस सत्यापन प्रणाली की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।
सेक्टर-36 से दबोचा गया आरोपी
मोहाली पुलिस ने 6 नवंबर को गौरव को नोएडा के सेक्टर-36 से पकड़ा। वह एक बिना पंजीकृत सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से डेढ़ साल से गार्ड और प्रबंधक के पद पर काम कर रहा था। शुरुआत में वह सुरक्षा गार्ड था, लेकिन धीरे-धीरे उसने आरडब्ल्यूए का भरोसा जीत लिया।मार्च 2024 में एजेंसी द्वारा हटाए जाने के बाद भी वह अलग पहचान से सिक्योरिटी मैनेजर बन गया। आरडब्ल्यूए ने उसके सत्यापन की पुष्ट...









