श्रावस्ती दोहरा हत्याकांड: वकील सहित चार गिरफ्तार, दुकानों पर कब्जे की साजिश का खुलासा
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक रोशन खां और उनकी पत्नी वसीला की हत्या मामले में पुलिस ने एक वकील सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया कि यह पूरी वारदात मृतक की बेशकीमती दुकानों पर कब्जा करने की सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी।
वकील ने रची साजिश, सौदा बना दोहरी हत्या की वजह
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में नसीब खां, हसीब खां उर्फ गुड्डू—जो रोशन खां की पहली पत्नी के बेटे हैं—तथा मुसीब खां, जो रोशन की दूसरी पत्नी वसीला का पहले पति से पुत्र है, शामिल हैं। चौथा आरोपी वकील प्रभाकर त्रिपाठी उर्फ रिंकू त्रिपाठी है, जिसे इस साजिश का मुख्य सूत्रधार बताया गया है।
जांच में खुलासा हुआ कि 4 अगस्त 2025 को रोशन खां ने इकौना कस्बे में स्थित अपनी दुकानों को रजिस्टर्...









