माफिया की कमर तोड़ने तक नहीं रुकूंगा: IG गौरव राजपूत का कफ सिरप नशे पर सख्त वार
सतना (मध्य प्रदेश): रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत ने नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में कोरेक्स (नशीली कफ सिरप) की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आईजी ने स्पष्ट किया कि वे ड्रग माफिया की कमर तोड़ने तक नहीं रुकेंगे।
'ऑपरेशन प्रहार 2.0' की समीक्षा
आईजी गौरव राजपूत ने जिले भर के सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्रों में ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत की गई कार्रवाइयों का विवरण लिया।
उन्होंने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने पर जोर दिया।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नशे की बिक्री और तस्करी को पूरी तरह रोकें।
एसपी ने दी कार्रवाई की जानकारी
सतना के पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने बताया कि अब तक कई छोटे-बड़े सप्लायर्स पर कार्रवाई की जा चुकी है।
एसपी ने आईजी ...









