एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणियाँ धरी रह गईं… बिहार में एनडीए ने दोहराई 2010 जैसी बड़ी जीत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एग्जिट पोल्स जनता का मूड भांपने में नाकाम रहे हैं। वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल्स में एनडीए को 140–150 सीटों का अनुमान दिया गया था, कुछ ने इसे बढ़ाकर 160 तक बताया था, मगर वास्तविक रुझानों ने इन सभी भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया।
एनडीए बहुमत से बहुत आगे, 190 सीटों के पार पहुंचता रुझान
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है।शुरुआती मतगणना के अनुसार—
एनडीए लगभग 190 सीटों पर बढ़त दर्ज कर रहा है
महागठबंधन काफी पीछे
जन सुराज पार्टी की कोशिशों से मुकाबला त्रिकोणीय तो हुआ, पर प्रभाव सीमित रहा
इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराता दिखाई दे रहा है। एग्जिट पोल्स ने जिन आंकड़ों को मजबूत बताया था, नतीजों ने उन्हें पूरी तरह पलटकर रख दिया।
वोटिंग ने तोड़ा इतिहास, रिकॉर्ड 67.1...









