बीजेपी का अगला लक्ष्य अब बंगाल… बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दिया अल्टीमेटम
नई दिल्ली/कोलकाता: बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब पश्चिम बंगाल को बीजेपी के अगला लक्ष्य के रूप में घोषित कर दिया है। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की महाजीत ने अब बंगाल में बीजेपी की विजय का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने कहा, “यहां से गंगा जी बिहार से बहते हुए बंगाल पहुंचती हैं, और बिहार ने ही अब बंगाल में बीजेपी की जीत की राह बना दी है।”
बंगाल में बीजेपी का मिशन 2026
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव में ‘जंगलराज’ को समाप्त करने का संकल्प लिया। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) सरकार के 15 सालों के शासन के बाद, अब बंगाल में परिवर्तन की बयार बहने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि वह बंगाल के लोगों से मिलकर बीजेपी की मदद से राज्य म...









