हॉस्टल की बदहाली की शिकायत लेकर 12 किलोमीटर पैदल चलीं छात्राएं, कलेक्टर ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
बड़वानी (मध्य प्रदेश): पाटी क्षेत्र के नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास की छात्राओं ने अपने हॉस्टल की समस्याओं को लेकर अनोखा विरोध दर्ज कराया। भोजन में कीड़े निकलने, मेन्यू के अनुरूप खाना न मिलने और वार्डन के दुर्व्यवहार से परेशान छात्राएं मंगलवार सुबह कलेक्टर से मिलने लंबी दूरी तय कर बड़वानी पहुंचीं। उनकी शिकायत सुनते ही कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया।
10 किलोमीटर पैदल, 22 किलोमीटर बस और फिर 2 किलोमीटर पैदल…
छात्राओं की यह यात्रा किसी संघर्ष से कम नहीं थी।
चौकी से पाटी तक 10 किमी पैदल
फिर 22 किमी बस यात्रा
और बड़वानी पहुंचकर 2 किमी पैदल चलकर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं।
कार्यालय पहुंचकर छात्राओं ने रोते हुए अपनी समस्याएं बताईं।
भोजन में कीड़े, मेन्यू गायब, वार्डन पर दुर्व्यवहार का आरोप
छात्राओं ने बताय...









