परिवार संग आगरा पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ताजमहल की खूबसूरती देख बोले – वाह ताज! कराया खास फोटोशूट
आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने विश्व धरोहर ताजमहल का करीब 45 मिनट तक दीदार किया और इसकी अद्भुत वास्तुकला की खुले दिल से सराहना की।
विशेष फोटोशूट बना आकर्षण का केंद्र
दोपहर 2 बजे उनका काफिला ताजमहल परिसर पहुंचा, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ताज के सामने स्थित मशहूर डायना बेंच पर ट्रंप जूनियर और उनके परिवार का विशेष फोटोशूट हुआ, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। ट्रंप जूनियर ने ताजमहल की खूबसूरती पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा – “वाह ताज!”।
यात्रा का मकसद और कार्यक्रम
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस समय भारत यात्रा पर हैं। वे उदयपुर में होने वाली भव्य शाही शादी में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। समारोह के बाद वे राजस्थान में तीन दिन तक रुकेंगे। इसी यात्रा कार्यक्रम के तहत उन्...









