दिल्ली ट्रेड फेयर 2025: टिकट, एंट्री, पार्किंग और स्टॉल—सब कुछ एक जगह पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के साथ मेले में उमड़ रही भीड़
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक बार फिर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की रौनक में डूबी हुई है। प्रगति मैदान में आयोजित 44वें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2025) की शुरुआत 14 नवंबर से हो गई है। 19 नवंबर से 27 नवंबर तक यह मेला आम जनता के लिए खुला है। इस बार मेले की थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ रखी गई है, जिसमें देश की कला, संस्कृति, टेक्नॉलजी, हैंडीक्राफ्ट और उद्यमिता का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।
मेट्रो से जाना सबसे आसान, सुप्रीम कोर्ट स्टेशन है नजदीक
अगर आप दिल्ली मेट्रो से ट्रेड फेयर जा रहे हैं, तो सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन) पर उतरें।यहीं से सीधे भारत मंडपम के लिए पैदल मार्ग उपलब्ध है।
IITF की वेबसाइट पर हॉल और स्टॉल का लेआउट उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के स्टॉल तक आसानी से पहुंच सकते हैं। लेआउट पर स्टॉल नंबर क्लिक करने पर वह ब्लिंक भी करेगा।
बस से आना चाहें तो यहां ...








