सहारनपुर: सड़क पर दौड़ती नीलगायों ने मचाई अफरा-तफरी, कार और बाइक से टकराने से तीन घायल, एक नीलगाय की मौत
सहारनपुर, 21 नवंबर। थाना नकुड़ क्षेत्र के टिडोली गांव के पास हाईवे पर अचानक दो नीलगायों के आने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा
वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि सड़क पर वाहन सामान्य गति से चल रहे थे, तभी पेड़ों के बीच से अचानक दो नीलगाय तेज रफ्तार से सड़क पर आ गईं। सबसे पहले ये एक बाइक से टकराईं, जिसमें सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पीछे आ रही दूसरी बाइक बाल-बाल बच गई।
कुछ ही पल बाद इनमें से एक नीलगाय सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय कई फुट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद एक नीलगाय सड़क पर तड़पती रही, जबकि दूसरी झाड़ियों की ओर भाग गई। का...









