तीन बच्चों की मां प्रीति मौर्या की हत्या, प्रेमी दिलीप अग्रहरि गिरफ्तार; शादी के विवाद में गई जान
बस्ती। सिद्धार्थनगर की रहने वाली 30 वर्षीय प्रीति मौर्या की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके परिचित दिलीप अग्रहरि को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे। पुलिस के अनुसार, प्रीति शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि दिलीप इसके लिए तैयार नहीं था। इसी विवाद ने वारदात का रूप ले लिया।
घर से निकली और लौटी लाश बनकर
प्रीति 19 नवंबर की दोपहर अपने तीन वर्षीय बेटे को साथ लेकर घर से निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला।20 नवंबर की सुबह बस्ती के रुधौली क्षेत्र में लक्ष्मी देवी कन्या इंटर कॉलेज के पास बाग में उसका शव मिला। पुलिस ने बताया कि प्रीति के गले, पेट और चेहरे पर कई गहरे घाव थे।
सिद्धार्थनगर में हुई पहचान, सीसीटीवी से टूटा केस
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिला। फुटेज में दिखे एक व्...









