Friday, December 19

महाराष्ट्र: वोटिंग से पहले अजित पवार का यू-टर्न, बोले- मुख्यमंत्री ही मेरे सबसे बड़े बॉस

मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण की वोटिंग से पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने विवादित बयान से पलटवार किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रचार के दौरान ‘फंड’ से संबंधित जो बातें उन्होंने कही थीं, वह गुस्से में निकल गई थीं।

This slideshow requires JavaScript.

यू-टर्न के पीछे वजह
अजित पवार ने कहा,
“मुख्यमंत्री ही सबसे बड़े पदाधिकारी हैं। मेरे ऊपर कोई नहीं। मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया। महायुति सरकार में कोई मतभेद नहीं है और विकास सबके लिए है, वोट मिले या न मिले।”

विवादित बयान
कुछ दिन पहले चुनावी सभाओं में अजित पवार ने कहा था, “वोट नहीं तो फंड नहीं” और “राज्य का खजाना मेरे पास मुख्यमंत्री से ज्यादा है।” इस बयान पर विपक्ष ने हंगामा मचाया था। अजित पवार के चाचा शरद पवार से लेकर सुप्रिया सुले तक ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि यह मतदाताओं को डराने-धमकाने वाला बयान है।

चुनाव प्रक्रिया पर अपडेट
नगर पंचायत और नगर परिषद के चुनाव आयोग ने 20 स्थानों पर चुनाव रद्द किए थे, जिनमें बारामती भी शामिल है। इन स्थानों पर अब वोटिंग 20 दिसंबर को होगी।

Leave a Reply