Friday, December 19

IAS की बेटी बनीं महारानी, देश के सबसे रईस क्रिकेटर महाराजा से हुआ विवाह, साड़ी में दिखा शाही ठाठ—राधिकाराजे का दिल जीतने वाला लुक

देश के शाही घरानों की बात आते ही बड़ौदा का गायकवाड़ राजघराना सुर्खियों में आ जाता है। इसी परिवार से जुड़ी महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी सादगी और शाही अंदाज के कारण लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली राधिकाराजे का नया साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनका देसी रूप और रॉयल ठाठ-बाट देखते ही बन रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

गौरतलब है कि राधिकाराजे IAS अधिकारी रणजीतसिंह झाला की बेटी हैं और वांकानेर शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वहीं, उनके पति महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शुमार हैं। गायकवाड़ परिवार 25,000 करोड़ रुपये की कीमत वाले दुनिया के सबसे बड़े निजी आवास लक्ष्मी विलास पैलेस में रहता है, जिसके भव्य जीवनशैली के चर्चे अक्सर होते रहते हैं।

साड़ी में दिखा महारानी का क्लासी और रॉयल अंदाज

राधिकाराजे अक्सर भारतीय कारीगरी और पारंपरिक वस्त्रों को प्रमोट करती दिखाई देती हैं। इस बार भी उन्होंने देश के कारीगरों की कला को प्रदर्शित करते हुए SHE Kantha लेबल की ड्यूल शेड कांथा साड़ी पहनी, जिसमें उनका नूर और शान और भी निखर उठा। ग्रे बेस वाली इस तुषार सिल्क साड़ी पर बटिक और बारीक कांथा वर्क किया गया है, जो न सिर्फ खूबसूरत दिखता है, बल्कि सस्टेनेबल फैशन को भी बढ़ावा देता है।

क्या है कांथा साड़ी की खासियत?

कांथा साड़ी पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत की पारंपरिक शैली है, जिसमें पुरानी साड़ियों को दोबारा उपयोग में लाकर उन पर हाथ से कढ़ाई की जाती है। रंगीन सूती धागों से फूल, जानवर और पौराणिक आकृतियों जैसी डिजाइन बनाई जाती है। यही वजह है कि यह कला पुनर्चक्रण और पारंपरिक कढ़ाई का अनूठा मेल प्रस्तुत करती है।

साड़ी की डिजाइन ने बनाया लुक आकर्षक

राधिकाराजे की साड़ी पर ब्लू, पिंक, येलो, पर्पल और ग्रीन रंगों से किए गए पैटर्न और ब्रश पेंटिंग ने इसे और खास बना दिया। पल्लू को हाफ पिन-अप स्टाइल में ड्रेप कर प्लीट्स को परफेक्ट तरीके से सेट किया गया, जिससे उनका रॉयल अंदाज और उभरकर सामने आया। बॉर्डर पर पिंक और ग्रीन धारियों ने साड़ी की खूबसूरती में और बढ़ोतरी की।

सिंपल ब्लाउज और मैचिंग जूलरी ने बढ़ाई शान

साड़ी के साथ राधिकाराजे ने पर्पल थ्रेडवर्क वाला सिंपल ब्लाउज चुना, जिसकी राउंड नेकलाइन और हाफ स्लीव्स ने पूरा लुक बैलेंस किया। वहीं, उन्होंने अपने आउटफिट को पर्ल की डबल लेयर माला, स्टड इयररिंग्स, चूड़ियां और छोटी बिंदी के साथ पेयर किया, जो उनके राजसी व्यक्तित्व के अनुरूप बेहद एलीगेंट लगा।

महारानी राधिकाराजे का यह साड़ी लुक सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि भारतीय हस्तकला, परंपरा और सस्टेनेबल फैशन का खूबसूरत उदाहरण भी है। यही वजह है कि लोग उनकी सादगी भरी शान और रॉयल सुंदरता के कायल हो जाते हैं।

Leave a Reply