Friday, December 19

राजस्थान में चुनावी तैयारी: टिकट चाहिए तो करना होगा जमीनी काम, सचिन पायलट की कार्यकर्ताओं को साफ नसीहत

टोंक | एनबीटी डेस्क
अंता उपचुनाव में मिली जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस संगठन को टोंक विधायक और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आगामी पंचायत राज और नगर निकाय चुनावों को लेकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि टिकट उन्हीं कार्यकर्ताओं को मिलेगा, जो जमीनी स्तर पर संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे—महज फोटो खिंचवाने, साफा पहनाने या नेताओं के पीछे घूमने से कोई फायदा नहीं होगा।

This slideshow requires JavaScript.

“मेरे आगे-पीछे घूमने से टिकट नहीं मिलेगा” — पायलट

टोंक दौरे पर पहुंचे पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय बदल चुका है।
उन्होंने साफ चेतावनी दी—
“संगठन में वास्तविक काम किए बिना पार्टी किसी को लाभ नहीं देगी। मेरी फोटो खिंचवाने या स्वागत करने से किसी को टिकट नहीं मिलने वाला। जो गली-गली जाकर पार्टी का काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा।”

पायलट ने कहा कि पार्टी की मंशा के अनुरूप सुनियोजित तरीके से काम करने वालों को ही आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि टिकट पाने की पात्रता अब केवल और केवल संगठनात्मक काम से तय होगी।

बिहार चुनाव पर भी उठाए सवाल

सचिन पायलट ने प्रेस से बातचीत के दौरान हाल ही में सम्पन्न बिहार विधानसभा चुनावों पर भी सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले “लाखों मतदाताओं के नाम सूची से गायब” कर दिए जाने की शिकायतें सामने आईं, जो गंभीर मामला है।

पायलट ने चुनाव आयोग की ओर इशारा करते हुए कहा—
“लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख बनाए रखना अत्यंत ज़रूरी है। मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।”

टोंक पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply