Uttarakhand : तीन तलाक के खिलाफ लड़कर मिसाल बनीं शायरा बानो ने CM धामी से की मुलाकात, UCC पर जताया आभार


Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बृहस्पतिवार को तीन तलाक के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर चर्चा में आई शायरा बानो ने मुलाकात की और राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर उनका आभार जताया। उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर की रहने वाली बानो ने कहा कि यूसीसी लागू होने से राज्य में खुशी का माहौल है। बानो के पति ने उन्हें टेलीग्राम के जरिए तलाक दिया था जिसे उन्होंने उच्चतम न्यायालय में चुनौती थी। लंबी सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार देते हुए केंद्र से इस पर कानून बनाने को कहा था। 

 

उन्होंने कहा, यूसीसी लागू होने से राज्य में महिलाओं को बराबरी के अधिकार मिलेंगे। यूसीसी समाज में समानता स्थापित करेगा जिससे देश और राज्य को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। बानो के पति ने उन्हें टेलीग्राम के जरिए तलाक दिया था जिसे उन्होंने उच्चतम न्यायालय में चुनौती थी।

ALSO READ: Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

लंबी सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार देते हुए केंद्र से इस पर कानून बनाने को कहा था। इस फैसले के बाद बानो देश में मुस्लिम महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गईं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top