गैस कांड-एंडरसन को किसने विदेश भेजा ?
गैस कांड-एंडरसन को किसने विदेश भेजा ?लेखक – सत्येंद्र जैन, स्तंभकार भोपाल/ ज्ञानप्रवाह न्यूज – भोपाल में दो-तीन दिसंबर 1984 की वह काली रात विश्व इतिहास की सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदी लेकर आयी।यूनियन कार्बाइड के प्लांट से जहरीली गैस मिथाइल आइसोसायनाइड का रिसाव हुआ।शासन के रिकॉर्ड अनुसार लगभग 5295 नागरिकों, बच्चों,महिलाओं, बुजुर्गों,युवाओं की मृत्यु हुई।…