चुनाव कार्य से विरत रहने वालों पर होगी आपराधिक कार्रवाई-निर्वाचन निर्णय अधिकारी सचिन इथापे
चुनाव कार्य से विरत रहने वालों पर होगी आपराधिक कार्रवाई-निर्वाचन निर्णय अधिकारी सचिन इथापे पंढरपुर/ज्ञानप्रवाह न्यूज, दिनांक 13 :- आम विधानसभा चुनाव 2024 के अनुसार पंढरपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया होगी और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए विभिन्न संस्थानों के जनशक्ति को नियुक्त किया गया है…