

live updates : एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बदलापुर मामले में बंबई हाईकोर्ट करेगा सुनवाई। पल पल की जानकारी…
आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ। ALSO READ: फार्मा कंपनी के कारखाने में ब्लास्ट, भीषण आग ने ली 17 की जान
-कोलकाता रेप केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
-सीबीआई आज भी कर सकती है संदीप घोष से पूछताछ, अब तक 72 घंटे की पूछताछ
-बदलापुर में इंटरनेट सेवा बवाल, बंबई हाईकोर्ट आज करेगा बदलापुर मामले में सुनवाई
मुंबई से आए एअर इंडिया के एक विमान में गुरुवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। 135 यात्रियों से भरा विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है।
#UPDATE | Air India flight (Mumbai to Thiruvananthapuram) reported a bomb threat at 0730 hours today. A full emergency was declared at Thiruvananthapuram International Airport at 0736 hours. The aircraft landed safely. It is now parked at the Isolation Bay, where the evacuation… https://t.co/VEaCcCQm7F
— ANI (@ANI) August 22, 2024
