पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने किया थाना खेतिया का वार्षिक निरीक्षण


 

मप्र-महाराष्ट्र सीमा पर पहुंचकर दिए आवश्यक निर्देश

खेतिया, 28 अप्रैल 2025 | एसडी न्यूज़ एजेंसी
बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर (भा.पु.से.) ने शनिवार शाम थाना खेतिया का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कनेश सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

पुलिस अधीक्षक डावर ने थाने में उपलब्ध विभिन्न अभिलेखों, हवालात, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, थाना परिसर, थाना प्रभारी के पुराने आवास तथा पुलिस आवासीय परिसर (पुलिस लाइन) का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत आवश्यक मरम्मत और सुधार कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इसके साथ ही, एसपी डावर ने बीट रजिस्टर, इन्फॉर्मेशन एवं ऑब्जर्वेशन बुक का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना स्टाफ से उनके दैनिक कार्यों, अनुभवों एवं समस्याओं के विषय में संवाद किया तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक डावर ने मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित नगर के बैरियर चौराहे का भी दौरा कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी व्यवस्था का निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने थाने के वातावरण, अनुशासन और कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ को भविष्य में और बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।

(रिपोर्ट: राजेश नाहर)


 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Source link

Leave a Reply

Back To Top