Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जगह पारा 45 डिग्री के पार



Rajasthan weather update : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जहां शुक्रवार को कई स्थानों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कल से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को दिन में चूरू और गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

इसके अलावा यह चित्तौड़गढ़ में 45.2 डिग्री, वनस्थली व कोटा में 45.1 डिग्री, पिलानी में 44.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, संगरिया में 42.6 डिग्री व फतेहपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

ALSO READ: Weather Updates: चिलचिलाती धूप से लोगों का बुरा हाल, IMD का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं/ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, वहीं 19 अप्रैल से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने तथा जोधपुर बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं 'लू' चलने की आशंका है। राज्य में 20 अप्रैल से उष्ण लहर से राहत मिलने की संभावना है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top