“हिंदू होने पर गर्व करो, सनातन धर्म अमर है” — देवी चित्रलेखा जी


 

मेघनगर, 10 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
फुटतालाब में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के अंतर्गत देवी चित्रलेखा जी ने बुधवार को प्रवचन देते हुए कहा कि—

“जिस सनातन धर्म में जन्म लिया है, उस धर्म का पालन अंतिम सांस तक करना चाहिए। हमें अपने हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए। भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण इस देश की पहचान हैं। हर परिस्थिति में भगवान पर अटूट विश्वास ही सच्ची भक्ति है। जब आप भगवान भरोसे रहेंगे, तो वही आपकी सारी व्यवस्था करेंगे।”

देवी चित्रलेखा जी ने अपनी मधुर वाणी में भक्तिभाव से परिपूर्ण भजन प्रस्तुत करते हुए श्रीमद भागवत कथा के प्रमुख प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने युवाओं को धर्म के मार्ग पर चलने और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा—

“धर्म है तो हम हैं। जब तक धरती है, तब तक सनातन धर्म जीवित रहेगा। पूरी दुनिया एक हो जाए, तब भी इस धर्म को मिटा नहीं सकती।”

गौसेवा को बताया भगवान की कृपा का माध्यम
देवी चित्रलेखा जी ने गौ माता की सेवा को जीवन का श्रेष्ठ कार्य बताते हुए कहा कि—

“गौ माता वात्सल्य का सर्वोत्तम रूप हैं। गौसेवा करने से भगवान की कृपा स्वतः प्राप्त होती है।”

नंद उत्सव में दिखा श्रद्धा और उल्लास का संगम
बुधवार को कथा स्थल पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नंद उत्सव बड़े ही उल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती सीमा सुरेश जैन और उनके परिवार ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में फूलों की वर्षा, खिलौने, बिस्कुट वितरण और महाप्रसादी के माध्यम से भगवान का अभिनंदन किया। भगवान को माखन व मिश्री का भोग अर्पित किया गया। महिलाएं पीले वस्त्रों में सजधज कर आईं और भजनों पर नृत्य करते हुए श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव मनाया।


वृंदावन की पूनम दीदी की भजन संध्या में भावुक हुए श्रद्धालु

मंगलवार शाम, वृंदावन से आईं सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी ने जब भक्ति में डूबे भजन —
“इस दिल में बसाने को हरी अपने चरण दे दो…”
“मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे…”
गाए, तो श्रोताओं की आंखें नम हो गईं। उनके भावपूर्ण भजनों ने समस्त वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया।

इस आयोजन में रानापुर, अलीराजपुर एवं गुजरात से भी श्रद्धालु विशेष रूप से उपस्थित हुए। उपस्थित भक्तगण न केवल भजनों में डूबे बल्कि नृत्य कर अपनी भक्ति की अभिव्यक्ति भी की।

आयोजन समिति द्वारा आत्मीय स्वागत
पूनम दीदी और उनके साथ आए कलाकारों का स्वागत सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, राजेश (रिंकू) जैन, जैकी जैन और परिवार द्वारा पुष्पमालाओं और अभिनंदन से किया गया। कार्यक्रम में पप्पू भैया, अन्य कलाकारों की प्रस्तुति की भी सराहना हुई।


आज श्रीखाटू श्याम जी की भजन संध्या एवं जैन भजनों की प्रस्तुति

आज शाम को अनुष्का अधिष्ठा देवी द्वारा श्रीखाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन होगा। साथ ही महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन भजनों की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

आयोजन समिति ने नगरवासियों, ग्रामीण क्षेत्र की माताओं-बहनों एवं युवाओं से निवेदन किया है कि—

  • प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कथा में सहभागी बनें
  • शाम 8 बजे भजन संध्या में उपस्थिति दें
  • साथ ही प्रातः व संध्या को आयोजित श्रीरामभक्त हनुमान जी की महाआरती में भी भाग लें

अंतिम युद्ध – जयेश झामर
एसडी न्यूज एजेंसी, मेघनगर

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Source link

Leave a Reply

Back To Top