प्रदीप जैन बने एमएसएमई प्रमोशनल काउंसिल इंडिया के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी

एमएसएमई को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

दिल्ली, 19 अप्रैल 2025 | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एमएसएमई प्रमोशनल काउंसिल इंडिया (MSME PCI) ने मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं दैनिक अंतिम युद्ध के प्रधान संपादक प्रदीप जैन को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 18 अप्रैल को राष्ट्रीय चेयरमैन श्री विजय कुमार द्वारा डॉ. नितिन शर्मा (वाइस चेयरमैन – भारत) की अनुशंसा पर की गई।

प्रदीप जैन को यह जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से सौंपी गई है। काउंसिल के दिल्ली राज्य चेयरमैन श्री दयानंद कुमार सहित मंत्रालय एवं काउंसिल के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

एमएसएमई प्रमोशनल काउंसिल इंडिया देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्योगों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सुविधा, ऋण सहायता और विपणन को बढ़ावा देने का कार्य करती है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित विकसित भारत 2047 और 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को प्राप्त करने में एमएसएमई की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

प्रदीप जैन ने अपनी नियुक्ति पर कहा –

“हमारा लक्ष्य हर घर में रोजगार, महिलाओं की भागीदारी, स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण तथा ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहन देना है। एमएसएमई के माध्यम से ‘सक्षम मध्यप्रदेश’ का निर्माण किया जाएगा और नई युवा टीम को जोड़कर व्यापक कार्ययोजना पर अमल किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एमएसएमई PCI द्वारा सालासर में भारत का पहला MSME फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है, जो स्वदेशी लिमिटेड के सहयोग से बनेगा और यह अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल होगी।

एमएसएमई मंत्रालय वर्तमान में केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी के अधीन है, और काउंसिल वर्ष 2030 तक एक दीर्घकालीन विजन के साथ कार्य कर रही है।

अंतिम युद्ध – एस.डी. न्यूज़ एजेंसी

Leave a Reply

Back To Top