पोलियोग्रस्त बालिका को महिला सिंधी समाज इंदौर ने दिया सहारा, व्हीलचेयर भेंट कर बढ़ाया उत्साह


इंदौर, 19 अप्रैल 2025 | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी

महिला सिंधी समाज इंदौर ने समाज सेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश करते हुए 13 वर्षीय पोलियोग्रस्त बालिका कुमारी तनिष्का बेबी को व्हीलचेयर भेंट की। तनिष्का ऐसी दुर्बल शारीरिक अवस्था में है कि वह स्वयं बैठ भी नहीं सकती, और न ही उसके माता-पिता उसे गोद में उठाकर इधर-उधर ले जा सकते हैं। हालांकि शारीरिक अक्षमता के बावजूद तनिष्का की मानसिक क्षमता पूर्ण रूप से सशक्त और जागरूक है।

इस अवसर पर समाज की संरक्षक एवं पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी तथा नारीशाला अध्यक्ष मघू गिरधनी द्वारा तनिष्का को व्हीलचेयर प्रदान की गई, जिससे वह भी बाहर की दुनिया को देख सके और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।

बालिका की स्मरणशक्ति और मानसिक सजगता को देखते हुए संस्था ने उसे विशेष बच्चों के विद्यालय में प्रवेश दिलाने का निर्णय लिया है, ताकि वह शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सके।

इस पुनीत अवसर पर महिला सिंधी समाज की सदस्य कमला राजानी, लता मसंद, जया बलचंदानी, ममता पंजाबी, कीर्ति डोडेजा, प्रेरणा सुंद्रानी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं और तनिष्का का उत्साहवर्धन किया।

महिला सिंधी समाज के इस मानवीय प्रयास ने न केवल एक असहाय बालिका के जीवन में आशा की किरण जगाई, बल्कि समाज को सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता का अद्भुत संदेश भी दिया।

अंतिम युद्ध – विनोद गोयल


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Source link

Leave a Reply

Back To Top