गोवा ZP चुनाव: AAP ने सभी 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, 22 नाम घोषित
गोवा: गोवा की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। पार्टी ने जिला पंचायत चुनावों के लिए अब तक 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और साफ कह दिया है कि इस बार वह सभी 50 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।
नई राजनीतिक दिशा की ओर कदम
AAP का यह ऐलान केवल उम्मीदवारों की सूची भर नहीं है, बल्कि यह उस नई राजनीतिक दिशा का संकेत है जिसमें पार्टी गोवा के गांवों, कस्बों और स्थानीय निकायों को सक्रिय और मजबूत बनाना चाहती है। यह कदम यह भी दिखाता है कि पार्टी ने गोवा में अपनी संगठनात्मक पकड़ को पिछले कुछ वर्षों में न सिर्फ बढ़ाया है, बल्कि उसे चुनाव जीतने की ठोस संरचना में बदल दिया है।
उम्मीदवारों की सूची: संतुलित और समावेशी
घोषित उम्मीदवारों में युवाओं, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यही मॉडल दिल्ली और पंजाब में पार्टी ...









