राजस्थान में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़: प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म के झूठे केस की धमकी, तीन महिलाओं समेत छह गिरफ्तार
सीकर। जिले के नीमकाथाना उपखंड में हनी ट्रैप का संगठित गिरोह सक्रिय होने का मामला सामने आया है। पाटन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह पर आरोप है कि यह प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था।
ई-मित्र संचालक से दो लाख की मांग
थानाधिकारी रमेश मीणा के अनुसार, पाटन क्षेत्र के ई-मित्र संचालक अनुज ने 21 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोग उसे बार-बार फोन कर धमका रहे हैं। आरोपियों ने पहले उसे मित्रता के नाम पर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की और बाद में दुष्कर्म के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। दबिश देकर गैंग के छह सदस्यों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के अनुसार,...









