रोहतास में दिल दहला देने वाली वारदात
सासाराम/रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोमवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में 42 वर्षीय अमित सिंह ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
गांव में हड़कंप, लोगों में दहशत
रात में गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां तीनों के शव पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात की खबर फैलते ही गांव में दहशत और शोक का माहौल है।
पहले पत्नी, फिर पिता पर तैनात की गोली
सूत्रों के अनुसार, मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे अमित सिंह का इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था। देर रात उसने घर में मौजूद अवैध ...









