बुजुर्ग महिला किसान से ‘पंगा’ लेने पर कंगना रनौत पर मानहानि का चार्ज, अदालत ने बहस के लिए तारीख तय की
चंडीगढ़/बठिंडा: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि के मामले में अदालत ने सोमवार को उनके खिलाफ चार्ज फ्रेम कर दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।
मुकदमे की पृष्ठभूमि:यह मामला दिसंबर 2020 के उस विवादित ट्वीट से जुड़ा है, जब केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे। उसी दौरान कंगना ने बठिंडा जिले के बहादुरगढ़ जंडियां गांव की बुजुर्ग किसान महिला मोहिंदर कौर की तुलना शाहीन बाग आंदोलन की बिलकिस बानो से की थी। इसके साथ ही उन्होंने विवादित दावा किया कि ऐसी महिलाएं आंदोलन में 100 रुपये लेकर शामिल होती हैं। इस बयान को अपमानजनक मानते हुए मोहिंदर कौर ने 5 जनवरी 2021 को उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
कोर्ट में हालिया सुनवाई:सुनवाई के दौरान मोहिंदर कौर की ओर से उनके पति लाभ...









