मुंबई में ‘प्रैंक गॉन व्रांग’ का सनसनीखेज मामला बर्थडे सेलिब्रेशन के बहाने छात्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पांच दोस्त गिरफ्तार – परिवार का फूटा गुस्सा
मुंबई : कुर्ला इलाके में कॉलेज छात्र के जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। 21 वर्षीय अब्दुल रहमान खान को उसके ही दोस्तों ने आधी रात घर से बाहर बुलाकर पेट्रोल छिड़क दिया, जिसके बाद उसकी शर्ट में आग लग गई। गंभीर रूप से झुलसे अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह करीब 35 प्रतिशत जलने के कारण उपचाराधीन है।
पुलिस ने इस घटना को ‘प्रैंक गॉन व्रांग’ यानी मज़ाक के दौरान हुई दुर्घटना करार देते हुए पांच दोस्तों को गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह घटना कोई मज़ाक नहीं, बल्कि लगातार हो रहे उत्पीड़न का नतीजा है।
कैसे हुआ हादसा?पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे दोस्तों ने अब्दुल को जन्मदिन का केक काटने के नाम पर घर के बाहर बुलाया। पहले उन्होंने उसके ऊपर अंडे फेंके, फिर क...









