बुलंदशहर में पॉटरी फैक्टरी सील, तीन ड्रम ‘काला तेल’ जब्त: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच बुलंदशहर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर गुरुवार देर शाम खुर्जा पॉटरी क्षेत्र में बड़ी छापेमारी की गई। इस दौरान शांति देवी सिरेमिक पॉटरी में पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक प्रतिबंधित काला तेल इस्तेमाल किए जाने का खुलासा हुआ। भट्टियों में इसी काले तेल से चीनी मिट्टी के बर्तन पकाए जा रहे थे। पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने फैक्टरी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
छापेमारी टीम का नेतृत्व खुर्जा तहसीलदार सचिन कुमार ने किया। नेहरुपुर चुंगी स्थित इस यूनिट में जांच के दौरान टीम को तीन ड्रम काला तेल मिला, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि यह तेल जलने पर अत्यधिक जहरीला धुआँ छोड़ता है, जो वायु प्रदूषण को खतरनाक स्तर तक बढ़ा देता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में किसी भी हालत में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों...









