1 दिसंबर से पेपरलेस होगी बिहार विधानसभा: अब विधायक टैबलेट से पूछेंगे सवाल, डिजिटल सदन के लिए तैयारियाँ पूरी
पटना। बिहार विधानसभा 1 दिसंबर से एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) के तहत 18वीं विधानसभा का पहला सत्र पूरी तरह पेपरलेस होगा। सदन में सभी विधायी कार्य अब टैबलेट के माध्यम से सम्पन्न किए जाएंगे, जिससे विधानसभा देश में तकनीकी रूपांतरण का एक नया मानक स्थापित करेगी।
सदन में टैबलेट आधारित कार्यवाही
सदन की प्रत्येक सीट पर विधायकों को टैब उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब विधायक अपने प्रश्न, पूरक प्रश्न और अन्य संसदीय कार्यवाही से जुड़ी प्रक्रियाएँ सीधे टैबलेट पर ही दर्ज करेंगे।यह व्यवस्था न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि कागज पर निर्भरता कम कर पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नए विधायकों को डिजिटल प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
NeVA से बढ़ेगी पारदर्शिता
नेशन...









