लखनऊ में VVIP मूवमेंट से ट्रैफिक सिस्टम फेल, हजारों वाहन जाम में फंसे
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को VVIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक पूरी तरह से चरमरा गया। रूट डायवर्जन की वजह से कानपुर रोड और आसपास के प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया, जिससे लोग ठंड के मौसम में घंटों वाहन में फंसे रहे। कई लोगों की फ्लाइट छूट गई, तो कुछ ट्रेन पकड़ नहीं पाए।
शहर के विभिन्न इलाकों में VVIP कार्यक्रम के कारण बाराबिरवा चौराहा से कानपुर रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। शहीद पथ, एयरपोर्ट लक्ष्मण चौराहा और नादरगंज के पास करीब 50 मिनट तक मार्ग ब्लॉक रहा। इसके अलावा पुरानी चुंगी, स्कूटर इंडिया और अन्य कनेक्टिंग रास्ते भी जाम से अटे पड़े थे।
सोशल मीडिया पर जाम की तस्वीरें वायरल हो गईं। VVIP फ्लीट गुजरने के बाद सभी मार्ग एक साथ खोल दिए गए, जिससे यातायात और जटिल हो गया। लोग जल्दीबाजी में उल्टी दिशा से मार्ग पर जाने लगे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। रोडवेज बसें, निजी वाहन और स...









