जूनियर इंजीनियर बनने का सपना रहा अधूरा, बन गई ‘लेडी डॉन’, फिर लिखी ‘जेल—एक प्रेम कहानी’ की पटकथा
मुजफ्फरपुर की होनहार छात्रा पूजा का जीवन कहानी जैसी बदल गई। पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उच्च रैंक लाकर पटना कॉलेज में दाखिला लेने वाली यह मेधावी लड़की, लग्जरी जीवन की चाह में अपराध की दुनिया में उतर गई।
🌆 शहर की चमक और अपराध की ओर पहला कदम
सकरा काशोपुर गांव की पूजा ने पटना पॉलिटेक्निक में दाखिला लिया। शुरूआत में सब ठीक रहा, लेकिन जल्द ही शहरी चमक-दमक और लग्जरी जीवन की चाह ने उसे गलत रास्ते की ओर मोड़ दिया। पैसे की कमी के कारण पूजा ने गाड़ियों को लूटने का अपराध शुरू किया।
🚗 लिफ्ट के बहाने लूट
पूजा सड़क पर खड़ी होती और आने-जाने वाली गाड़ियों से लिफ्ट मांगती। गाड़ी पर बैठकर सुनसान इलाके में जाने का निर्देश देती और वहां पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ गाड़ी लूट लेती। लूटे गए वाहन बेचकर वह पैसा कमाने लगी और अपने गैंग का नेटवर्क बनाना शुरू किया।
💰 अपहरण और फिल्मी स्टाइल में फ...









