दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले 12 मिनट तक डॉक्टर उमर की रहस्यमयी मुलाकात, मस्जिद में भी गए
जांच में जुटी पुलिस, तलाश जारी – सिग्नल फोन और कार की फरेंसिक जांच में जुटी एजेंसियां
नई दिल्ली: लाल किले के पास हाल ही में हुए कथित आत्मघाती धमाके से पहले डॉक्टर उमर की 12 मिनट की रहस्यमयी गतिविधि पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, धमाके से ठीक पहले उमर कमला मार्केट थाना क्षेत्र के पास स्थित रामलीला मैदान की मस्जिद गया था, जहां लगभग 12 मिनट रुका।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस दौरान उसने नमाज अदा की या किसी से मुलाकात की। मस्जिद और आसपास के इलाके में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या इस दौरान डॉक्टर उमर को कोई लोकल सपोर्ट मिला।
मस्जिद से निकलने के बाद उमर ने आई20 कार लेकर लाल किला पार्किंग में करीब साढ़े तीन घंटे तक गाड़ी खड़ी की, इसके बाद कार लेकर धमाका किया। जांच में यह भी सामने आया कि उमर फरीदाबाद मॉ...









