अंता उपचुनाव में माली समाज ने पलटा भाया जी का किस्मत का पहिया, प्रमोद जैन भाया को मिली भारी जीत
बारां: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन ‘‘भाया’’ ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे निर्णायक भूमिका निभाई माली (सैनी) समाज ने। प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के विशाल रोड शो और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभाओं ने माहौल ऐसा बना दिया कि माली वोट बैंक कांग्रेस की ओर झुक गया और बीजेपी का समीकरण कमजोर पड़ गया।
माली समाज ने बदला खेलअंता क्षेत्र में माली (सैनी) समाज की अच्छी-खासी संख्या है। बीजेपी ने मोरपाल सुमन को इस समीकरण को साधने के लिए मैदान में उतारा था, लेकिन अंतिम दिनों में सैनी समाज का झुकाव कांग्रेस की ओर बढ़ गया। प्रचार के अंतिम दिन भव्य रोड शो और गहलोत की सभाओं में इस समाज की भारी भागीदारी ने स्पष्ट संकेत दे दिए कि भाया की जीत पक्की हो रही है।
भारी भीड़ वाला रोड शो बना टर्निंग पॉइंटकांग्रेस का रोड शो जैन तीर्थ बमूलिया से शुरू होकर बटावदी...









