“घर पर दिखीं तो जान से मार देंगे…” गाजियाबाद में 22 साल पुराने मकान पर दबंगों का कब्जा, आधी रात की वारदात ने कंपा दी रूह
गाजियाबाद (टोनिका सिटी)।टोनिका सिटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दबंगों ने 22 साल पुराने मकान पर जोर-जबरदस्ती से कब्जा कर लिया। फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ की तरह यहाँ भी आधी रात एक परिवार को उनके ही घर से बाहर फेंक दिया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है।
तड़के 4 बजे घर में घुसे 25–30 दबंग
पीड़ित अशफाक अली ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर को करीब सुबह 4 बजे 25–30 हथियारबंद लोग उनके घर में जबरन घुस आए।घर में मौजूद महिलाओं को चारों तरफ से घेरकर बेरहमी से पीटा गया। महिलाओं की मदद करने पहुंचे माजिद का हाथ मोड़ दिया गया और दोनों को लात-घूँसों से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
महिलाओं का अपहरण कर दूर छोड़ आए
अशफाक के मुताबिक, हमलावर दोनों महिलाओं को जबरन अपनी गाड़ी में डालकर दूर डीएलएफ इलाके में छोड़ आए, ताकि घर खाली रहे और कब्जा आसान हो जाए।इसके बाद दबंग ...









