दिल्ली ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत, डॉक्टर उमर पर इमरान मसूद का विवादित बयान
सहारनपुर/नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक ब्लास्ट में 15 लोगों की जान चली गई। इस धमाके में खुद को कार समेत उड़ाने वाले डॉक्टर उमर मोहम्मद नबी का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में उमर अपने आत्मघाती बम विस्फोट को सही ठहराने की कोशिश कर रहा है।
इमरान मसूद ने दिया बयान
यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उमर के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है, वह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा,"ये भटके हुए लोग हैं और इनसे इस्लाम की तस्वीर पेश नहीं होती। किसी भी सूरत में खुदकुशी इस्लाम में काबिल-ए-कबूल नहीं है। मासूम लोगों को मारना धर्म नहीं सिखाता।"
सांसद ने इसके साथ ही भाजपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों, जैसे अल-फलाह यूनिवर्सिटी, को जानबूझकर नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और सो...









