खाटूश्यामजी अब संवारेंगे राजस्थान के स्कूली बच्चों की तकदीर, 8 करोड़ से बनेगा मॉडर्न स्कूल
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर अब शिक्षा के क्षेत्र में भी मिसाल कायम करने जा रहा है। मंदिर कमेटी ने सामाजिक सरोकार के तहत खाटू नगरी के सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया है।
कमेटी ने स्कूल के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। नई इमारत खाटूश्यामजी की धार्मिक वास्तुकला के पैटर्न पर डिज़ाइन की जाएगी और इसमें कुल 22 कमरे होंगे। इन कमरों में कक्षा कक्ष, प्रिंसिपल ऑफिस, लाइब्रेरी, लैब्स, कंप्यूटर रूम और स्टोर सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस पूरा सेटअप तैयार किया जाएगा।
स्वीकृति पत्र सौंपा गयाश्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान और मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने स्कूल प्रिंसिपल बनवारी लाल कुमावत और वाइस प्रिंसिपल रंजना जांगिड़ को स्वीकृति पत्र सौंपा। कमेटी का कहना है, “अच्छा कैंपस होगा, तो बच्चे बेहतर व...









