कोयला घोटाला केस में ईडी की सबसे बड़ी कार्रवाई झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। ईडी की यह रेड धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई, जिसमें कई कोयला कारोबारियों और उनसे जुड़े नेटवर्क को निशाने पर लिया गया है।
झारखंड: कोयला कारोबारी एलबी सिंह के ठिकानों पर बड़ी दबिश
धनबाद स्थित कोयला कारोबारी एलबी सिंह के आवास और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर ईडी की टीमों ने सुबह-सुबह छापा मारकर दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की।सूत्रों के अनुसार, धनबाद के देवबिला क्षेत्र सहित कुल 16 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। टीमों ने बैंकिंग लेनदेन, प्रॉपर्टी निवेश और कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूतों की तलाश की।
कई बड़े नाम जांच के दायरे में
कोयला चोरी और तस्करी के इस व्यापक मामले में कई प्र...









