“कुरान की कसम खाता हूं…” बीजेपी से गठबंधन के आरोप पर उमर अब्दुल्ला का सुनील शर्मा को करारा जवाब
श्रीनगर से विशेष रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर की राजनीति में इन दिनों बयानबाज़ी का पारा चढ़ा हुआ है। नगरोटा और बडगाम विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और विपक्ष के नेता, भाजपा विधायक सुनील शर्मा के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है।
भाजपा नेता सुनील शर्मा ने उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा से गठबंधन करने की कोशिश की थी। शर्मा ने उमर को चुनौती दी थी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो कुरान की कसम खाकर साबित करें।
👉 उमर अब्दुल्ला का पलटवार: “कुरान की कसम खाता हूं, मैंने कोई गठबंधन नहीं किया”सुनील शर्मा की इस चुनौती का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (X)’ पर बयान जारी कर कहा,
“मैं पवित्र कुरान की कसम खाता हूं कि मैंने 2024 में राज्य का दर्जा पाने या किस...



