Ranya Rao Case : सोना तस्करी केस में रान्या राव को लेकर DRI ने किया सनसनीखेज खुलासा



Ranya Rao News in hindi : सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को लेकर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने सनसनीखेज खुलासा किया है। रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 kg सोने के साथ गिरफ्तार हुई थी। DRI की वकील ने कोर्ट को बताया कि रान्या ने सोने की खरीद में हवाला का पैसा इस्तेमाल होने की बात स्वीकार की है। रान्या ने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को लेटर लिखकर कस्टडी के दौरान मारपीट और भूखा रखने का आरोप लगाए थे। बेंगलुरु सेशन कोर्ट ने रान्या की जमानत पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है।

 

कोर्ट में क्या हुआ 

रान्या राव की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है और वह अब मुश्किल में फंसती दिख रही है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत के फैसले को 27 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में DRI ने न्यायिक जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए धारा 108 के तहत नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बताया है कि यह पुलिस पूछताछ नहीं है। ये न्यायिक जांच प्रक्रिया है। एजेंसी इस हवाला नेटवर्क के बारे में हर एक छोटी-बड़ी बात पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

सोने के साथ नकदी भी हुई थी बरामद

3 मार्च को 31 साल की रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था, जहां अधिकारियों ने उनके पास से 12.56 करोड़ रुपए की कीमत के सोने के बिस्कुट जब्त किए थे। उसके बाद उसके घर की तलाशी में कथित तौर पर 2.06 करोड़ रुपए के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपए नकदी बरामद किए थे। रन्या राव की 52 यात्राएं दुबई में 2023 और 2025 के बीच थी, उनमें से 45 एक ही दिन की दौर की यात्रा थी। अकेले जनवरी 2025 में, राव ने 27 बार दुबई का दौरा किया, बेंगलुरु, गोवा और मुंबई से गुजरते हुए। Edited by : Sudhir Sharma



Source link

Leave a Reply

Back To Top